सात दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत विभिन्न गांवों में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों में करेंगे प्रतिभाग।
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार वृहस्पतिवार (26 सितंबर) से 02 अक्टूबर तक सात दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा विभिन्न गांवों अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ आयोजित बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाएगा।
प्र. अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुकेश कुमार 26 सितंबर को प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे रुद्रप्रयाग पहुंचेंगे। 27 सितंबर को प्रातः 10 बजे से ग्राम देवर में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ बहुउद्देशीय जनसुनवाई शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग कर समस्याएं सुनेंगे। इसके बाद अपराह्न 1 बजे ग्राम ल्वारा में तथा सायं 4 बजे ग्राम नारायण कोटि में बहुउद्देशीय शिविर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 28 सितंबर को प्रातः 10 बजे ग्राम नाला में तथा अपराह्न 1 बजे ग्राम मैखंडा में आयोजित शिविर में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को प्रातः 10 बजे ग्राम कालीमठ तथा अपराह्न 1 बजे ग्राम मनसूना में अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के साथ आयोजित शिविर में प्रतिभाग कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। 01 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे फेगू व नाग जगई में आयोजित शिविरों में प्रतिभाग करेंगे। 02 अक्टूबर को उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार प्रातः 11 बजे जीएमवीएन रुद्रप्रयाग से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्र. अपर जिलाधिकारी ने उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार के सात दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी संबंधित अधिकारियों को समुचित आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।