नरेश कुमार चौेबे, वरिष्ठ पत्रकार, लम्बा सफर, देहरादून। शनिवार रात से भारी बरसात में पूरे उत्तराखण्ड में कहर बरपा रखा है। जहां गंगा नदी उफान पर है वहीं उसकी सहायक नदियां भी पीछे नहीं हैं। यही नहीं बरसाती नाले भी कहर बरपा रहे हैं। नदी,नालों के किनारे बने निर्माणों को भारी क्षति पहुंची है, तो कहीं पूरा का पूरा निर्माण बा़ढ़ की भेंट चढ़ गया है। सोमवार रात भयानक बरसात ने उत्तराखण्ड रहवासियों की नींद हराम कर दी। शाम 4 बजे से भारी बरसात मंगलवार प्रातः 3 बजे तक होती रही।
रिसपना नदी, तोसी नदी, ब्राही गंगा ने पूरी रात कहर बपाया। हालांकि जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं हैं किंतु कुछ स्थानों पर मामूली क्षति की सूचना है। जगह-जगह सडकें क्षतिग्रस्त हो हैं। सडकों पर मलबा आने से जहां रास्ते अवरूद्ध हो गये हैं। वहीं आम जनता के जन-जीवन पर भी प्रभाव दिखाई दिया।
प्रशासन की मुस्तैदी के चलते सब कुछ समान्य ही दिखाई दे रहा है। हालांकि भारी बरसात में देहरादून के ग्रामीण इलाके जहां जलमग्न हो गये थे। वहीं शहर देहरादून भी जलमग्न दिखाई दिया। बरसात ने जहंा मंगलवार प्रातः से थोड़ा राहत दी, वहीं शाम 5 बजे से फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे अभी चिंताजनक हो सकते हैं।