लम्बा सफर, पौड़ी/दिनांक 05 दिसम्बर, 2022
जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में अपडेटेड सूचना के साथ आयें तथा अपने स्तर पर भी जल जीवन मिशन के अर्न्तगत किये जा रहे कार्यों की लगातार समीक्षा करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन की प्रगति पर लगातार निगरानी बनाते हुए विकास खंड स्तर व जिला स्तर पर कट्रोल रूम स्थापित करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कार्यो की दैनिक सूचना के आधार पर लगातार मॉनिट्रिग करें।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य प्रगति बढ़ाते हुए पूर्ण कार्यों का थर्ड पार्टी निरीक्षण करायें। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के जिन विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की सुविधा नही है, उन्हें चिन्हित करते हुए 26 जनवरी तक पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल व्यवस्था पर निरीक्षण के लिए अध्यापकों से आंकड़े एकत्र कराते हुए पंचायती राज विभाग के आंकड़ों से मिलान करें। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण किये गये कार्यो पर तृतीय पक्ष निगरानी एजेंसी द्वारा किये गये निरीक्षणों के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है, इसके संबंध में हर 15 दिवस में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी।
आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डें, पी.एम. स्वजल दीपक रावत, अधिशासी अभियंता जल निगम एस.के रॉय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कोटद्वार संतोष कुमार उपाध्याय, अधिशासी अभियंता जल निगम कोटद्वार आशीष कुमार मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि पाबौ के.एस. नेगी, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।