CM नीतीश कुमार बोले- अब कभी इधर-उधर नहीं जाएंगे!
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 नवेम्बर को जमुई जिला के खैरा प्रखंड के बल्लोपुर में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर प्रधानमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 6600 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में आप सब बहुत बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं इसलिए मैं आप सब लोगों का स्वागत करता हूं और आप सब का अभिनंदन करता हूं। आप जान लीजिए कि प्रधानमंत्री मोदी एक-एक काम देश के लिए कर रहे हैं और बिहार को भी पूरी तौर पर मदद कर रहे हैं।
आज 15 नवंबर को जमुई में भगवान बिरसा मुंडा जी के जन्मदिवस पर जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया गया है। यह बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जमुई आए हैं, मैं तहेदिल से उनका स्वागत करता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं। साथ ही बिहार के माननीय राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, बिहार के मंत्रीगण और कार्यक्रम से जुड़े सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं।