पूर्व में हुई बैठक की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को समय पर अधूरें कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये

लम्बा सफर, पौड़ी/11 जनवरी, 2022ः जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग मित्रों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पूर्व में हुई बैठक की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को समय पर अधूरें कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश भी दिये।
        बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल में जंगली-जानवरों के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए चार दिवारी का कार्य तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिये। साथ ही उन्होंने औद्यौगिक क्षेत्र में वैस्ट मैनेजमेन्ट की व्यवस्था के लिए नगर निगम कोटद्वार व औद्यौगिक क्षेत्र को बैठक करने को कहा। बैठक में सिडकुल मैन्युफक्चरिंग एसोसिएशन ग्रोथ सेंटर सिगड्डी द्वारा ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में एटीएम लगाने की मांग जिलाधिकारी से की। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी को एटीएम स्थापित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने वन विभाग को ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में पार्को व हरित पट्टी का सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने को कहा। साथ ही उन्होंने सिडकुल मैन्युफक्चरिंग एशोसिएशन ग्रोथ सेंटर को इण्डस्ट्रियल एक्पो लगाने हेतु डीपीआर जल्द तैयार करने को कहा। जिलाधिकारी ने ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में सार्वजनिक शौचालय, कैंटिन बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिलाधिकारी ने वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट्स पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थानिय उत्पादों को बढ़ावा देने को कहा। इस दौरान बैठक में उन्होंने उद्यमियों की समस्याएं भी सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
      इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया, उरेडा अधिकारी राजेश्वरी सिंह, एसडीओ विद्युत विभाग राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल, मैन्युफक्चरिंग एसोसिएशन सिगड्डी अध्यक्ष सुनील गुप्ता, सचिव विवेक चौहान, सचिन अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी व उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply