लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग/ 03 अपै्रल, 2023
बाल विकास परियोजना अधिकारी अगस्त्यमुनि सुश्री शैली प्रजापति ने अवगत कराया कि पोषण पखवाडे के समापन समारोह में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की व्यंजन प्रतियोगिता क्विज प्रतियोगिता तथा स्वस्थ बालक, बालिकाओं की प्रतियोगिता का आयोजन गणपति पैलेस अगस्त्यमुनि में जिला कार्यक्रम बाल विकास अधिकारी डॉ अखिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत पोषण मिशन का उद्देश्य, पोषण पखवाड़ा 2023 की थीम, उसकी महत्ता तथा आम जनमानस को मोटे अनाज की महत्ता बताई गयी। कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि से उपस्थित डॉ अक्षिता ममगाई. एएनएम सुपरवाइजर रजनी डोमाल तथा एएनम रचना द्वारा कुल 30 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तथा कुल 30 बच्चों में से 04 स्वस्थ बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ पुरूस्कार दिया गया। अन्य सभी उपस्थित बच्चों को चौलाई के लडू तथा मंडुवे से बने बिस्किट दिये गये। इसके उपरांत उपस्थित लोगों की क्विज प्रतियोगिता कराई गयी तथा पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे गये। सही जबाव देने वाले किशोरियों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों आशाओं को मंडुवे के बिस्किट दिये गये। इसके अतिरिक्त व्यंजन प्रतियोगिता में कुल 20 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा मोटे अनाज निर्मित पकवान प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया तथा 04 सबसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाने वाली कार्यकत्रियों को पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में सुपरवाइजर, पुष्पा खत्री तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियाँ विजया देवी, पूजा बेंजवाल, सुमेधा देवी, कौशल्या देवी सहित कुल 250 लोग उपस्थित ।