महाराष्ट्र को प्रधानमंत्री मोदी देंगे 7600 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात।

10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की होगी शुरुआत।

मुंबई में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) का उद्घाटन।

मुंबई/नेशनल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महाराष्ट्र को 7600 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात देंगे। इस दौरान वे विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी नागपुर में करीब 7000 करोड़ की अनुमानित परियोजना लागत वाले डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उन्नयन की आधारशिला रखेंगे। इससे विनिर्माण, विमानन, पर्यटन, ‘लॉजिस्टिक्स’ और स्वास्थ्य सेवा सहित कई क्षेत्रों में विकास के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। इससे नागपुर शहर और विदर्भ क्षेत्र को फायदा होगा।

बताते चलें कि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां 288 सदस्यीय विधानसभा है। सत्ता में भाजपा, शिवसेना और राकांपा का गठबंधन है और विपक्ष में कांग्रेस, राकांपा (एसपी) और शिवसेना (यूबीटी) का गठबंधन है। बीते दिन ही हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणाम घोषित हुए हैं। हरियाणा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। ऐसे में भाजपा अपने बढ़े हुए मनोबल के साथ महाराष्ट्र के चुनावों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

शिरडी हवाई अड्डे पर एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला
प्रधानमंत्री शिरडी हवाई अड्डे पर 645 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए एकीकृत टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखेंगे। इससे शिरडी की यात्रा करने वाले धार्मिक पर्यटकों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 

10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत
पीएम मोदी मुंबई, नासिक, जालना, अमरावती, गढ़चिरौली, बुलढाणा, वाशिम, भंडारा, हिंगोली और अंबरनाथ (ठाणे) में 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के संचालन की शुरुआत करेंगे। इससे सभी के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य देखभाल सुविधा सुनिश्चित हो सकेगी। स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों को बढ़ाने के साथ ही ये मेडिकल कॉलेज लोगों को विशेष स्वास्थ्य देखभाल सुविधा भी मुहैया कराएंगे।

भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) का उद्घाटन
पीएम मोदी मुंबई में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) का उद्घाटन भी करेंगे। इसका मकसद अत्याधुनिक तकनीक और व्यावहारिक प्रशिक्षण के साथ एक उद्योग कार्यबल बनाना है। भारत को ‘विश्व की कौशल राजधानी’ के रूप में स्थापित करने के अपने दृष्टिकोण के तहत भाजपा नीत एनडीए सरकार आईआईएस के जरिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करेगी।

विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का उद्घाटन
प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का भी उद्घाटन करेंगे। इससे छात्रों, शिक्षकों और प्रशासकों की स्मार्ट उपस्थिति, स्वाध्याय जैसे लाइव चैटबॉट के जरिए महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक डेटा तक पहुंच आसान होगी। यह स्कूलों को संसाधनों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने, अभिभावकों और राज्य के बीच संबंधों को मजबूत करने और उत्तरदायी समर्थन प्रदान करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली अंतर्दृष्टि प्रदान करेगा।

महाराष्ट्र को दी थी करोड़ों की इंफ्रास्ट्रक्चर सौगात

  • प्रधानमंत्री ने प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उन्होंने लगभग 14,120 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया था। इस खंड में 10 स्टेशन हैं, जिनमें से नौ भूमिगत हैं।
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत की ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना’ की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना की कुल लंबाई 20 ‘एलिवेटेड’ और दो भूमिगत स्टेशनों के साथ 29 किलोमीटर है।
  • प्रधानमंत्री ने छेदा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक लगभग 3,310 करोड़ रुपये की लागत से ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ की आधारशिला भी रखी थी।
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखी थी। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है।
  • प्रधानमंत्री ने करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखी थी।

किसानों को दी करोड़ों की सौगात
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। उन्होंने लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त भी जारी की थी। उन्होंने ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया था।

किसानों को दिया यह तोहफा

  • प्रधानमंत्री ने लगभग 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी की। इसके साथ ही सम्मान निधि के तहत किसानों को जारी कुल धनराशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपये हो गई।
  • प्रधानमंत्री ने ‘नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना’ की 5वीं किस्त भी जारी की। इसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये जारी किए गए।
  • प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक की 7,500 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित की। इनमें ‘कस्टम हायरिंग सेंटर’, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, ‘कोल्ड स्टोरेज’ परियोजनाएं और फसल कटाई के बाद प्रबंधन परियोजनाएं शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री ने लगभग 1,300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इसके अलावा प्रधानमंत्री ने मवेशियों और स्वदेशी ‘सेक्स-सॉर्टेड वीर्य प्रौद्योगिकी’ के लिए विकसित एकीकृत ‘जीनोमिक चिप’ भी जारी की। इसका मकसद किसानों को ‘सेक्स-सॉर्टेड वीर्य’ की सस्ती कीमत पर उपलब्धता में वृद्धि करना और लागत को लगभग 200 रुपये प्रति खुराक कम करना है।
  • मोदी ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना-2.0 के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर पार्क भी समर्पित किया।

Leave a Reply