लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 06 दिसंबर, 2022
क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं निराकरण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मंगलवार को विकास खंड जखोली की ग्राम सभा तैला में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। आयोजित तहसील दिवस में कुल 07 शिकायतें दर्ज हुई जिनमें 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।
उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में तैला के ग्रामीणों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय व राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज में चारदीवारी निर्माण करने तथा जैली महरगांव तैला मोटर मार्ग के सुधारीकरण करने की मांग की। इसके अलावा ग्रामीणों ने एकरत्या तैला से वाडगांव को पेयजल आपूर्ति करने तथा जखनोली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नेत्र सिंह फस्र्वाण ने जखोली गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर रोडवेज बस सेवा संचालन करने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया।
उप जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गई हैं उन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए यथाशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। साथ ही समस्याओं पर की गई कार्यवाही के संबंध में संबंधित शिकायतकर्ता को भी अवगत कराने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक दुर्गा सिंह रावत, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग संजय सिंह रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीना गोसांई, पंकज सिंह, शुभम रावत जेई जल निगम सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।