सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर रामलीला मैदान पौड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा : जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान

लम्बा सफर, पौड़ी/20 मार्च, 2023ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान व स्थानीय विधायक मा0 राजकुमार पोरी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 23 मार्च को प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद में किये जाने वाले आयोजन के संबंध में विभिन्न अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
    जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए विभिन्न अधिकारियों को आयोजन के दायित्व तय करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर तथा विभिन्न विकासखंड स्तर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम में आंमत्रित किये जाने वाले जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोगों को समय से निमंत्रण प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
    जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर रामलीला मैदान पौड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोनिवि प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को कार्यक्रम में टैंट, फर्नीचर सहित जलपान की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में बहुउद्देशीय शिविर व स्वास्थ्य शिविरि लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी शामिल किया जाएगा, इसके लिए उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सांस्कृतिक दलों को सूचना देने के निर्देश दिये। इसके अलावा 24 से 30 मार्च तक समस्त विकासखंड़ों में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन भी किया जाना है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से विकासखंड़ों में निर्धारित तिथि के अनुसार कार्यक्रम कराने के लिए विकासखंड स्तर पर संबंधित खंडविकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया जायेगा। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि दिव्यांगजनों के लिए शिविर लगाकर उन्हें कृत्रिम उपकरण वितरित करने तथा स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीनेशन कैम्प लगाने के निर्देश दिये। विकासखंड स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में सेवायोजन विभाग, जिला उद्योग केंद्र और लीड बैंक अधिकारी युवाओं को रोजगारपरक गतिविधियों की जानकारी तथा विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्रदान करने में सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए लोगों को लाभाविंत भी करेंगे।
     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, एसपी अनूप काला, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौहान, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने, समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply