लम्बा सफर, पौड़ी/22 दिसम्बर, 2022ः एनआईसी कक्ष में अपर जिलाधिकारी ईला गिरी की अध्यक्षता में वन पंचायत संबंधित बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां चुनाव होना है वहां समय पर चुनाव की कार्यवाही पूर्ण कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को जो वन पंचायते धरातल पर हैं तथा अभिलेख नहीं मिल पा रहे हैं या अभिलेख हैं और वन पंचायतें नहीं हैं ऐसे वन पंचायतों का निरीक्षण कर तथा उक्त वन पंचायतों में रेवन्यू की भूमि समलित है या नहीं उसकी रिपोर्ट 25 दिसम्बर तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन वन पंचायतों में बस्ता हस्तांतरण तथा चुनाव की प्रक्रिया शेष रह गयी है वहां निर्धारित तिथि के अनुरूप कार्यवाही जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन वन पंचायतों का विलोपन होना है उसकी कार्यवाही भी पूर्ण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जनपद में कुल 2302 वन पंचायते हैं, जिनमें 1662 पर चुनाव पूर्ण हो गये हैं तथा 640 शेष वन पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया चल रही है। वहीं 2302 वन पंचायतों में से 1564 वन पंचायतों का बस्ता हस्तांरण की कार्यवाही पूर्ण हो गई है।
इस अवसर पर डीएफओ मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार तथा वीसी के माध्यम से उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार, पौड़ी आकाश जोशी, लैंसडाउन स्म्रता परमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।