आयकर विभाग ने रांची -जमशेदपुर के 16 ठिकानों पर की छापेमारी -बाबूलाल मारांडी ने कहा एजेंसियां कर रही अपना काम।

रांची:  आज शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मारांडी ने कहा कि एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। जैसे हम अपना कार्य और प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, वैसे ही वे भी अपना काम करने का अधिकार रखती हैं।

ANI समाचार एजेंसी से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सबसे पहले झारखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। प्रदेश में बड़े कारखाने और बांधों का निर्माण किया गया और इसके कारण लोग बेघर हुए, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिला है। उन्हें उन लोगों से माफी मांगनी चाहिए, जिन्होंने इस अन्याय को झेला है।

बताते चलें कि आयकर विभाग ने शनिवार की सुबह सुनील श्रीवास्तव के अशोकनगर रोड स्थित आवास समेत रांची और जमशेदपुर के 16 ठिकानों पर छापेमारी शुरु की है। जिसके बाद से राज्य में राजनीतिक बयान बजी शुरु हो गई हैं।

Leave a Reply