उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों से उपलब्ध कराई गयी डाइलिसिस यूनिट का लोकापर्ण किया गया

लम्बा सफर, पौड़ी/दिनांक 05 दिसम्बर, 2022
     मा0 कैबीनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत द्वारा पौड़ी स्थित जिला चिकित्सालय में हंस फाउण्डेशन के सहयोग तथा उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों से उपलब्ध कराई गयी डाइलिसिस यूनिट का लोकापर्ण किया गया। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने कहा कि पुराने विशेषज्ञ चिकित्सकों-सर्जनों की सफलताओं और अनुभव को देखते हुए हम उनकी कम-से-कम 65 वर्ष तक सेवा लेने के संबंध में नियमावली बनाने पर विचार करेगें तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग कैडर बनाने पर भी विचार करेंगें।
      मा0 स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने सभी जनपदों में डायलिसिस सुविधा देने की बात की थी उसी कड़ी में आज पौड़ी में यह सुविधा दी जा रही है और अब तक प्रदेश में 08 जनपदों में यह सुविधा दी जा चुकी है। उन्होंने पीपीपी मोड से स्वास्थ्य सेवा में सहयोग कर रहे संस्थान को स्थानीय जन-प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बैठकर कार्य करते हुए उनके फीडबैक के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित जो भी जनता की और से अपेक्षित सुधार की गुंजाइश है उसे तत्काल दूर करें। इस दौरान मा0 मंत्री ने डायलिसिस चिकित्सा ले रहे रोगियों से भी चिकित्सा सुविधा का फीड बैक लिया तथा डॉक्टरों से इस संबंध में चिकित्सा की जानकारी ली।
       इस दौरान विधायक पौड़ी राजकुमार पौरी, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती शांति देवी, सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply