लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 30 जून, 2023
श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल को उनसे संबंधित क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चैधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज केदारनाथ धाम में उनके तथा सहायक नगर आयुक्त रूड़की व सेक्टर प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व व देखरेख में केदारनाथ धाम में भैरोंनाथ मंदिर से हंसकुंड तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 40 किलोग्राम प्लास्टिक कूड़े व कचरे को एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण किया गया। इसके साथ ही केदारनाथ धाम में आ रहे यात्रियों एवं व्यापारियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया।