ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 02 जनवरी, 2023
     
          जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें मनरेगा योजना, आजीविका पैकेज, अमृत सरेावर, बायोगैस, विधायक निधि, पीएम आवास, एनआरएलएम आदि योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।
          बैठक की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराए जाने के लिए मानव दिवस सृजन लक्ष्य बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आजीविका पैकेज के तहत किए जा रहे कार्यों को भी शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बनाए गए अमृत सरोवरों के पानी के उचित संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए उनके उचित रख-रखाव हेतु जो भी ग्राम प्रधान उनकी जिम्मेदारी लेते हैं ऐसे तीनों विकास खंडों से बेहतर ढंग से कार्य करने वाली एक-एक ग्राम पंचायतों को चिन्हित करने के निर्देश दिए ताकि उन ग्राम प्रधानों को 26 जनवरी के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पानी के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
       बायोगैस प्लांट कार्यक्रम के तहत जो भी बायोगैस संयंत्र निर्मित किए जा रहे हैं उनके लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए एवं जिला विकास अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामीण सड़कों में जो भी निर्माण किए जा रहे हैं उनमें जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। विधायक निधि के माध्यम से जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उन कार्यों को भी शीघ्र प्राथमिकता से करते हुए किए गए कार्यों के फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
       जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी आवास स्वीकृत हुए हैं उन्हें तत्परता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जो आवास अपूर्ण हैं उन पर यथोचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सीसीएल पत्र जो बैंकों को दिए जाते हैं उन प्रार्थना-पत्रों पर तत्परता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। लखपति दीदी योजना के तहत समूह से जुड़े परिवारों की आय बढ़ाने तथा स्थायी आय के साधन जुटाने के लिए इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए गए।       बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो पंचायत भवन तैयार किए जाने हैं उन पर यथाशीघ्र तत्परता से कार्य करना सुनिश्चित करें।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद को 986 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 976 आवासों को पूर्ण 98.99 प्रतिशत की लक्ष्य प्राप्त की गई है। अवशेष 10 आवासों में से भारत सरकार द्वारा 6 आवासों का रिसफल लक्ष्य दिसंबर 2022 में प्राप्त हुआ है जिन पर स्वीकृति जारी की गई है एवं 2 आवासों पर कार्य जारी है तथा 2 आवास माह मार्च-2023 तक पूर्ण किए जाएंगे।
       बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, खंड विकास अधिकारी अगस्तयमुनि प्रवीण भट्ट, जखोली सूर्य प्रकाश शाह, ऊखीमठ दिनेश मैठाणी, डिस्ट्रिक्ट थीमेटिक एक्सपर्ट योगेश चंद्र, ग्रामीण वित्त समन्वयक नंद किशोर थपलियाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply