जम्मू-कश्मीर में गरजे सीएम योगी- कहा बीजेपी का नाम समाधान -पीएम के नेतृत्व में देश का हुआ विकास।

जम्मू -कश्मीर में कांग्रेस- पीडीपी ने केवल आतंकवाद को दिया संरक्षण: सीएम योगी

लखनऊ| जम्मू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जम्मू – कश्मीर के तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव में प्रचार पहुंचे। सबसे पहले सीएम योगी ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह आरएसपुरा पहुंचे, यहां वह कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया, अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना, लेकिन कांग्रेस मंदिर नहीं बनने दे रही थी। 500 साल का इंतजार अब खत्म हुआ। रामलला अपने दरबार में विराजमान हैं, पीएम के नेतृत्व में देश में विकास हुआ, कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर किया। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म किया, बीजेपी का नाम समाधान है।

योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जो जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की बात की है क्या वे उसका समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस की अनुच्छेद 370 और 35A को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती रही है?’

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस-नेकां गठबंधन के साथ-साथ पीडीपी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या पीडीपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस, इन सभी ने जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद का ‘वेयरहाउस’ बना दिया था। वहीं जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तानी समर्थित दलों के साथ है। कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा सामने आ गया है।

Leave a Reply