लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 26 जून, 2023
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति पीसीपीएनडीटी ने जनपद मुख्यालय में स्थापित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अल्ट्रासाउंड केंद्र का संचालन पाया गया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं के नेतृत्व में जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति पीसीपीएनडीटी की छह सदस्यीय टीम द्वारा जिला चिकित्सालय, रूद्रप्रयाग, बोहर नर्सिंग होम व जन कल्याण हॉस्पिटल रूद्रप्रयाग में स्थापित अल्ट्रासाउंड केंद्रों में औचक निरीक्षण किया। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सेंटर व चिकित्सक की वैधता, ए0एन0सी0 रजिस्टर, फार्म-एफ विवरण की जांच की गई। साथ ही अल्ट्रासाउंड केंद्र में सीसीटीवी स्थापना, एक्टिव ट्रैकर की क्रियाशीलता आदि का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण में सभी अल्ट्रासाउंड केंद्र नियमानुसार संचालित पाए गए। बताया कि एक अल्ट्रासाउंड केंद्र में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रिगनेंसी (एमटीपी) की शिकायत पर केंद्र के छह माह के अभिलेखों की जांच की गई, जिसमें नियमानुसार तीन एमटीपी पंजीकृत पाई गई। निरीक्षण दल ने सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकध्रेडियोलॉजिस्ट को नियमानुसार अल्ट्रासाउंड केंद्र संचालित करने की हिदायत दी गई है।
निरीक्षण दल में ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी गुलाब सिंह, डाॅ. संजय राणा, श्रीमती सुमन जमलोकी, श्रीमती पार्वती गोस्वामी और जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी डाॅ. मनवर सिंह रावत शामिल थे।