जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस से संबधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया

लम्बा सफर, पौड़ी/12 जुलाई, 2023ःमुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को ई-ऑफिस से संबधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ई-डिस्ट्रिक मैनेजर प्रकाश चौहान ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से ई-ऑफिस से संबंधित प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस से संबंधित बैक हेण्ड ऑपरेशन प्रक्रिया को एक से दो सप्ताह में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे अधिकारी लोकल एडमिन के माध्यम से अपनी पत्रावलियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रेषित करेंगे, इसके पश्चात ऑफलाइन पत्रावलियों को स्वीकार नही किया जाएगा।
आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, डीएसटीओ राम सलोने, कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, पंचायतीराज अधिकारी जितेन्द्र कुमार, बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply