लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 03 दिसंबर, 2022
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित सम्मान समारोह एवं बहुउद्देशीय शिविर में ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने जिले में अपने कार्याें में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे एवं नवाचार कर रहे दिव्यांगों को सम्मानित किया। साथ ही जरूरत के हिसाब से दिव्यांगों को कृतिम अंग एवं उपकरणों का वितरण भी किया गया।
शनिवार को नए बस अड्डे के समीप स्थित मधुर मिलन वेडिंग हाॅल में आयोजित सम्मान समारोह एवं बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्लाॅक प्रमुख विजया देवी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हित एवं कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कार्य कर रही है। जिले में भी जन प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन विभिन्न विभागों के द्वारा शिविरों के माध्यम से लगातार दिव्यांगजनों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिव्यांग दिवस के मौके पर सम्मानित सभी दिव्यांगजनों को बधाई देते हुए कहा कि दिव्यांगता के बावजूद कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के द्वारा स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है जिनसे और लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों के उत्थान एवं उन्नति के लिए इस दिशा में सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि उन योजनाओं से उन्हें लाभान्वित कर उनको स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने सरकार द्वारा दिव्यागों के उत्थान के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की वहीं अधिवक्ता अरूण प्रकाश वाजपेई ने दिव्यागों के अधिकारोें एवं उनसे जुड़े कानूनों की जानकारी दी।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने बताया कि जिले में समाज कल्याण विभाग की ओर से जिलाधिकारी के मार्गदर्शन एवं अर्पण संस्था के सहयोग से ’कवच’ कार्यक्रम संचालित किया जा रहा हैै। कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लाॅक एवं ग्राम सभाओं में लगातार शिविर आयोजित कर वृद्धजनों को पेंशन एवं दिव्यांगों को यूडीआईडी से जोड़ा जा रहा है। शनिवार को आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 03 आय प्रमाण पत्र, पंचायत राज विभाग द्वारा 20 परिवार रजिस्ट्रर की नकल, 12 जन्म प्रमाण-पत्र तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 दिव्यंाग प्रमाण पत्र जारी किए गए। समाज कल्याण विभाग द्वारा यूडीआईडी कार्ड, 15 वृद्धावस्था पेंशन, 07 विधवा, 06 दिव्यांग के आवेदन पत्र तथा 20 दिव्यांग व्यक्तियों को कृतिम उपकरण वितरित किए गए तथा 13 दिव्यांग व्यक्तियों को पुरस्कृत किया गया जिनमें मयंक सिंह, राजेश्वर प्रसाद, भगतराम, विनोद नेगी, पंकज सिंह, नवदीप सिंह, रविन्द्र सिंह, विनोद सिंह, महेंद्र नौटियाल, राजेश सिंह, राजेश्वरी देवी, बाबीदेवल, रंजन भट्ट को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व समाज कल्याण विभाग द्वारा विभगीय स्टाॅल लगाए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से आए दिव्यांगजन, जन प्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।