दिल्ली को शराब नगरी बनाने समय क्यू सिसोदिया को महात्मा गांधी और शाहिद भगत सिंह की याद आयी —-चौधरी अनिल कुमार

सिसोदिया की गिरफ़्तारी कर सीबीआई देर आय दुरुस्त आय , बहुत पहले गिरफ़्तार हो जाना चाहिए था —-चौधरी अनिल कुमार

कांग्रेस की ही शिकायत पर सिसोदिया की गिरफ़्तारी का स्वागत करते है भ्रष्टाचार में जल्द केजरीवाल भी गिरफ़्तार हो  —-चौधरी अनिल कुमार

लम्बा सफर, नई दिल्ली, 26 फरवरी, 2023 — दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कांग्रेस की ही शिकायत पर सिसोदिया की गिरफ़्तारी का स्वागत करते हुए  कहा कि सीबीआई को बहुत पहले गिरफ़्तार हो जाना चाहिए था लेकिन देर आय दुरुस्त आय । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ही शिकायत पर सीबीआई जाँच शिरु हुई और हमने ही सारे सबूत सबसे उपलब्ध कराए थे जिस आधार  पर सिसोदिया की गिरफ़्तारी हुई ।

उन्हें उम्मीद जताई की अब शीघ्र ही भ्रष्टाचार में जल्द केजरीवाल भी गिरफ़्तार होंगे क्यूकी शराब नीति बनाने में वो ही असली मास्टर माइंड है । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने वाले केजरीवाल और उनके मंत्री ही  सबसे बड़े भ्रष्टाचारी निकले ये अब जनतंके सामने आ चुका है

Leave a Reply