उपचुनाव से पूर्व योगी का दिल्ली दौरा माना जा राहा बेहद खास।
दिल्ली/नेशनल: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं। जहां उन्होंने रविवार को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को महाकुंभ आने का न्योता दिया। साथ ही जेपी नड्डा को भी आमंत्रित किया।
उपचुनाव से पूर्व योगी का दिल्ली दौरा बेहद खास
उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। उससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा बेहद खास माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बीजेपी आलाकमान खासा नाराज है, वैसे में उपचुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए योगी के साथ पीएम मोदी और नड्डा ने चर्चा की। योगी और पीएम मोदी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई है।
इन सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जिन 9 सीटों पर होना है, उसमें मीरपुर, गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां शामिल हैं।