पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने ही दिलवाई धमकी -आरोपी ने पुलिस को बताया पूरा राज।

भोजपुर जिले से एक आरोपी युवक गिरफ्तार -2 लाख रुपए का मिला था ऑफर।

पटना: बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताकर धमकी देने के मामले में पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने जांच करते हुए भोजपुर जिले से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किए हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने पैसों की लालच में धमकी देने का कदम उठाया। उसने कहा कि मुझे पप्पू यादव के समर्थकों ने पैसा देकर ऐसा करने को कहा था। जिसके बाद हमने वीडियो शूट किया। आरोपी युवक ने बताया कि एक वीडियो शूट करने के लिए उसे लाखों रुपयों का ऑफर मिला था। ऐसा इसलिए कराया गया, जिससे पप्पू यादव को सुरक्षा दिलाई जा सके।

आरा से गिरफ्तार हुआ लॉरेंस का फर्जी गुर्गा

पूर्णिया पुलिस के मुताबिक सांसद की शिकायत के आधार पर तत्काल आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया था, जिसमे पता चला कि यह मोबाइल फोन आरा में एक्टिव है। ऐसे में पुलिस ने तत्काल भोजपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर पर दबिश देते हुए उसे दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में उसका कोई कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई या उसकी गैंग के साथ नहीं मिला है।

आरोपी को 2 लाख रुपए का मिला था ऑफर

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी रामबाबू राय पूर्व में जाप पार्टी का सदस्य रह चुका है। सांसद पप्पू यादव उसके गांव भी गए थे और सांसद के साथ आरोपी का फोटो भी है। एसपी ने बताया कि युवक को वीडियो शूट करने के लिए 2 लाख का ऑफर दिया गया था और 2 हजार रुपए एडवांस में दिए गए थे। पुलिस को युवक के पास से 2 वीडियो मिले हैं। पुलिस के मुताबिक वीडियो को एक माह पूर्व ही शूट किया गया था, जिसे समय के हिसाब से इस्तेमाल करना था।

धमकी मामले में लॉरेंस का नहीं मिला कोई कनेक्शन

पूर्णिया पुलिस के इस खुलासे के बाद धमकी देने के मामले में पूरी कहानी ही पलट गई है। पूर्णिया पुलिस को दूर-दूर तक लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से कोई लिंक नहीं मिला। फिर भी पूर्णिया पुलिस हर धमकी को सीरियस ले रही है और जांच भी कर रही है। पूर्णिया पुलिस के इस खुलासे के बाद अभी तक सांसद पप्पू यादव का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Leave a Reply