लम्बा सफर, बागेश्वर 21 दिसंबर, 2022
स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर द्वारा विकासखंड बागेश्वर में ग्राम सिमकूना में एन0आर0एल0एम0 समूहों की महिलाओं को मशरूम उत्पादन पर आधारित 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसका उदघाटन आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार, बबीता विष्ट बी०एम०एम० बागेश्वर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही आरसेटी निदेशक दिनेश कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संस्थान के कार्यक्रमों एवं किया कलापों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी एवं प्रशिक्षणार्थियो को प्रशिक्षण का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाने के लिये विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी । संस्थान के फैकल्टी चन्द्र भानु सिंह भाकुनी द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वरोजगार पूरक प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी और स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका बढाने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर आरसेटी संस्थान के फैकल्टी चन्द्र भानु सिंह भाकुनी आदि उपस्थित थे।