लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग, 07 अगस्त, 2023
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के प्रथम चरण का सोमवार को जनपद में ब्लॉक जखोली से शुभारंभ हो गया। अभियान के पहले दिन 8 विशेष टीकाकरण सत्रों में टीकाकरण से वंचित शत प्रतिशत शिशुओं का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया है कि मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई) के अंतर्गत 0-5 वर्ष आयु वर्ग के उन बच्चों व गर्भवती महिलाओं को छूटी हुई खुराक दी जानी है, जो किसी कारण टीकाकरण से वंचित अथवा छूट गए हों। बताया कि पूरे राज्य में मिशन इंद्रधनुष 5.0 का प्रथम चरण दिनांक 7 से 12 अगस्त तक चलाया जा रहा है, अभियान के पहले दिन जखोली ब्लॉक में चिन्हित 8 स्थान जखोली,मयाली, बजीरा, सिमल्ता, सौंराखाल, सिद्धसौड़, सुमाड़ी व स्यूर में सत्र आयोजित कर चिह्नित सभी 15 शिशुओं का टीकाकरण किया गया। बताया कि जखोली ब्लाक के पूलन में सोमवार को प्रस्तावित सत्र ग्राम सभा मे किसी अप्रिय घटना के कारण टाला गया, बताया कि यह सत्र बुधवार 9 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 अभियान के प्रथम चरण के सफल संचालन के लिए किये गए सर्वे में 0 से 5 साल तक के 44 बच्चों का टीकाकरण से छूटा होने की पहचान हुई है, जबकि सर्वे में जनपद में गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण पाया गया है। टीकाकरण से छूटे 44 बच्चों के लिए 19 विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 8 अगस्त को ऊखीमठ ब्लाक में पल्द्वाड़ी, दैड़ा, एमसीएच ऊखीमठ, गुप्तकाशी, जग्गी बगवान, फाटा में तथा 10 अगस्त, 2023 को अगस्त्यमुनि ब्लॉक में नगरासू, बसुकेदार, जखोली, उच्चाढुंगी में व टीकाकरण सत्रों का आयोजन निर्धारित किया गया है।
इससे पूर्व जखोली ब्लॉक के सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखोली में आयोजित टीकाकरण सत्र स्थल पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भंडारी ने किया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ यास्मिन, मौजूद रहीं।