लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 12 जनवरी, 2023
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनमानसगण को राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही विधिक प्राविधानों की भी जानकारी दी गई।
प्रभारी सचिव व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रवि रंजन ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि गुरुवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रुद्रप्रयाग में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रिटेनर अधिवक्ता श्रीमती यशोदा खत्री द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य जनमानसगण को राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटर वाहन अधिनियम 1988, एसिड अटैक, एनडीपीएस एक्ट 1985 आदि विषयों पर विधिक प्राविधानों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्रीमती पूजा देवी, उषा देवी, रेनू देवी, यशोदा देवी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अन्य अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।