लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 25 अप्रैल, 2023
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में विश्व मलेरिया दिवस पर गोष्ठियों का आयोजन कर मलेरिया के लक्षण व उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों में एएनएम, सीएचओ के द्वारा मलेरिया बीमारी, उसके लक्षण व बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने हाथों से पोस्टर बनाकर मलेरिया रोकथाम के उपायों के प्रति जागरुक किया। इसके साथ ही जीआईसी अगस्त्यमुनि में आयोजित कार्यक्रम में ऐपिडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. शाकिब हुसैन ने कहा कि मलेरिया का मच्छर साफ पानी में ठहरता है, लिहाजा मलेरिया से बचाव के दृष्टिगत घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। उन्होंने पानी से भरे गड्ढों को मिट्टी से भरने, पानी के बर्तन व टंकी को ढक कर रखने, नालियों में पानी न रुकने देने, नियमित सफाई करने, दरवाजों में जाली का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ठंड के साथ बुखार आना, सिरदर्द होना, जी मिचलाना, कमजोरी महसूस होना, भूख न लगना आदि मलेरिया बुखार के लक्षण हैं। उन्होंने मलेरिया के लक्षण प्रतीत होने पर संबंधित व्यक्ति को तत्काल निकटतम चिकित्सा केंद्र में संपर्क करने की अपील की। इस दौरान ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं को मलेरिया रोग से बचाव से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलम सिंह, ज्योति, प्रभा देवी, अंजलि, विजया आर्य, मोहिता, रोशनी देवी आदि मौजूद रहे।