लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 02 जून, 2023
जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित योजनाओं के अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2022-23 के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकास भवन सभागार में समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी ने जिला योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि समग्र शिक्षा के अंतर्गत भवन निर्माण, शिक्षा का अधिकार, बालिका शिक्षा आदि योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसमें समग्र शिक्षा के तहत 7 प्राथमिक विद्यालयों में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिनमें एक कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 6 में कार्य गतिमान पर है। उन्होंने कहा कि जिला योजना के अंतर्गत शिक्षा विभाग 1 करोड़ 60 लाख की धनराशि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमोदित की गई थी जिसमें नवीन कार्यों के लिए 1 करोड़ 16 लाख 59 हजार की धनराशि अनुमोदित की जिसमें अपूर्ण एवं चालू कार्यों के लिए 43.41 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है जिसमें अपूर्ण चालू कार्यों में 7 कार्य पूर्ण किए गए हैं तथा 8 नवीन कार्यों हेतु टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जिसमें कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना जिसमें जनपद के कुल 781 स्कूलों में मिडडे मील उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए हैं कि जनपद में अध्यनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो इसके लिए जो भी विद्यालयों के नव निर्माण कार्य एवं मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें जिससे कि अध्यनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन में कोई परेशानी एवं समस्या न हो। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि शिक्षा विभाग को जिन भी योजनाओं में विद्यालय भवनों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यों के लिए जो भी धनराशि निर्गत की गई है उनमें जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए कार्यों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि विद्याार्थियों को उपलब्ध कराए जाने वाला मिडडे मील पौष्टिक एवं गुणवत्तायुक्त हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा जिन विद्यालयों में किचन मरम्मत कार्य किया जाना है उसमें भी उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जो भी कार्य पूर्ण किए गए हैं उन कार्यों की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संदीप भट्ट, अपर संख्याधिकारी सतेंद्र सैनी, सहायक अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग बीके देवराड़ी, आशीष बहुगुणा, बीरेंद्र कठैत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।