सीएम हेमंत सोरेन ने आरक्षण को लेकर भाजपा को घेरा -कहा बाबूलाल मरांडी के पिछड़ों का आरक्षण घटाया -की गद्दारी।

रांची :  झारखंड में बयानों के तीरंदाजी के बिच सीएम हेमंत सोरेन आरक्षण के मुद्दे का तीर चलाया और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को घेरा लिया। अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के राज्य में पिछड़ों का आरक्षण 27% से घटाकर 14 % कर उनके हको के साथ गद्दारी की। उनके विश्वास का गला घोंटा। जब हमने पिछड़ों का आरक्षण 14% से बढ़ाकर 27% किया, आदिवासियों का आरक्षण 28% तक बढ़ाया, दलितों का आरक्षण 12 % तक बढ़ाया. लेकिन इसका सबसे ज्यादा विरोध भाजपा ने किया।

झारखंड में भाजपा ने सबसे ज़्यादा समय तक किया राज 

सीएम हेमंत सोरेन ने एक अन्य पोस्ट में लिखा है कि झारखंड में सबसे ज़्यादा समय तक भाजपा ने राज किया। पर हमेशा सिर्फ़ और सिर्फ़ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हितों को अहमियत दी। हमने हर एक झारखंडी के हितों को आगे रख कर कार्य किया है और आने वाले समय में पिछले 100 दिनों वाले कार्य की गति से भी तेज दोगुनी गति से कार्य करेंगे। 38 लाख से अधिक झारखंडी परिवारों का बिजली बिल जीरो आना शुरू है। एसी चलाइए, फ्रिज चलाइए या कोई और उपकरण। अबुआ सरकार के रहते बिजली बिल रहेगी शून्य मतलब 0 हमेशा।

Leave a Reply