लम्बा सफर,पौड़ी/16 जून, 2023ः सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना विभाग एवं उत्तराखण्ड शासन एवं सचिव व आयुक्त राजस्व परिषद चन्द्रेश कुमार द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन, परिवहन विभाग व एनआईसी पौड़ी के संयुक्त तत्वाधान में बनाये गये ऐप सेफ सफर पौड़ी गढ़वाल व जिला प्रशासन, आबकारी विभाग व एनआईसी के द्वारा बनाये गये डी.एल.टी.एम.एस. (डिस्ट्रिक्ट लिकर ट्रेड मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सेफ सफर ऐप व डी.एल.टी.एम.एस. (डिस्ट्रिक्ट लिकर ट्रेड मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। सचिव संस्कृत शिक्षा संस्कृत शिक्षा चन्द्रेश कुमार ने जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान के अभिनव प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन ऐप के क्रियान्वयन से सड़क दुर्घटना व अवैध मदिरा तस्करी को रोकने व राजस्व वृद्धि में सहायता मिलेगी।
प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया गया कि सेफ सफर ऐप मुख्य उदेश्य शादी/पार्टी में उपयोग आने वाले वाहन दुर्घटना पर अंकुश लगाना है। इस ऐप के माध्यम से बारात/पार्टी में प्रयुक्त वाहनों के वाहन स्वामियों, चालक/परिचालकों को डिजिटल माध्यम से पंजीकरण किया जायेगा, जिसमें वाहन स्वामियों, चालक/परिचालकों द्वारा भरी गई घोषणाओं का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इसी प्रकार डी.एल.टी.एम.एस. (डिस्ट्रिक्ट लिकर ट्रेड मैनेजमेंट सिस्टम) पोर्टल आबकारी विभाग द्वारा जनपद के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष जमा राजस्व व दुकान के अनुज्ञापियों के द्वारा की गयी मदिरा/बीयर की बिक्री की निगरानी के लिए विकसित किया गया है। यदि विदेशी मदिरा दुकान के अनुज्ञापियों द्वारा अपने दैनिक निर्धारित लक्ष्य को पूरा जमा नहीं कर रहे हैं, तो उन्हें पोर्टल में लाल रंग से हाईलाइट किया जाएगा तथा पूर्ण राजस्व जमा होने पर हरे रंग से हाईलाइट किया जाएगा। यह पोर्टल मदिरा दुकान के अनुज्ञापियों के राजस्व जमा एंव बिक्री पर नज़र रखने में मदद करता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे