स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई

लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 02 जनवरी, 2023
     
          जनपद में ठोस एवं तरल अपशिष्ट के उचित प्रबंधन हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई।
          बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनपद को प्लास्टिक अपशिष्ट एवं ठोस तरल अपशिष्ट के उचित निस्तारण हेतु विकास खंड जखोली के मयाली एवं विकास खंड ऊखीमठ के मनसूना में बनाए जा रहे कम्पैक्टर प्लान के लिए जो भी शेष कार्य रह गए हैं उन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करते हुए 31 जनवरी, 2023 तक दोनों स्थानों में कम्पैक्टर मशीन लगाने के निर्देश परियोजना प्रबंधक स्वजल को दिए गए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से एकत्र होने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट एवं ठोस व तरल अपशिष्ट का निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी दशा में कोई विलंब न किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों से निकलने वाले कूड़े के उचित निस्तारण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, उद्यान एवं पशुपालन विभागों के जो वाहन ग्रामीणों में बीज वितरण एवं अन्य उपकरण सामग्री के लिए वाहन क्षेत्र में जाते हैं आते समय उन वाहनों के माध्यम से भी एकत्र किए गए प्लास्टिक अपशिष्ट को उन वाहनों के माध्यम से लाने हेतु संबंधित विभागों को आदेश निर्गत करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक एवं अजैविक कूड़े के निस्तारण हेतु जो गड्ढे बनाए जा रहे हैं उन पर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पानी दूषित न हो तथा पानी के स्रोतों के आसपास किसी भी दशा में कूड़े निस्तारण के गड्ढे न बनाने के भी निर्देश दिए गए।
            जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद में जो भी सामुदायिक शौचालय बनाए गए हैं एवं जिन सामुदायिक शौचालय में पानी के संयोजन नहीं हैं उनकी सूची आज ही जल निगम एवं जल संस्थान को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रा संचालन होने से पूर्व सभी सामुदायिक शौचालयों में हर हाल में पानी के संयोजन कराया जाए।
          जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान एवं जल निगम को निर्देश दिए हैं कि फेज-2 में जिन कार्यों की डीपीआर तैयार की गई है उन कार्यों के टेंडर की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद में पेयजल ग्रस्त वाले क्षेत्र जिनमें टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाती है ऐसे क्षेत्रों में शीर्ष प्राथमिकता से टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करते हुए प्राथमिकता से कार्य करते हुए जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिन पंचायत घरों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्रों आदि में पेयजल संयोजन नहीं किए गए हैं उनमें शीघ्रता से शीघ्र पेयजल संयोजन करने के भी निर्देश दिए गए।          
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सिमल्टी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. वीएस गुसांई, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, अधि.अभि. जल संस्थान संजय सिंह, पेयजल निगम नवल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply