हेमंत सरकार ने हजारों किसानों का किया लोन माफ: कल्पना सोरेन

उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ कर देती केन्द सरकार पर किसानों का लोन नहीं: कल्पना सोरेन

पाकुड़/झारखंड (लम्बा सफर ब्यूरो): झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सोमवार को पाकुड़ जिले महेशपुर के सीलमपुर और लिट्टीपाड़ा प्रखंड, नवाडीह में चुनावी सभा को किया संबोधित। उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा की डबल इंजन सरकार राज्य से पैसा केंद्र को भेजती थी और केंद्र उसे भाजपा शासित राज्यों में भेज देता था़। वहीं हमारी सरकार ने लोगों को अबुआ आवास देने का काम किया, बिजली बिल माफ किया और ग्रीन कार्ड बनाया।

बताते चलें कि महेशपुर से झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और लिट्टीपाड़ा विधानसभा से JMM प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने नामांकन किया है। जिनके समर्थन में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

कल्पना सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार आने पर अगले पांच साल में दोगुना से ज्यादा काम होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ कर देता है, लेकिन, उन्हें झारखंड के किसानों, मजदूरों का लोन नजर नहीं आता है।
हमारी सरकार ने किसानों का लोन माफ करने का काम किया। उन्होंने जनता से दोनों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

चुनावी सभा में सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू भी शामिल हुए। मंडल मुर्मू ने कहा कि मेरे गायब होने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे मिली थी। मैं आपके सामने खड़ा हूं।

Leave a Reply