100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा

लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 08 फरवरी, 2023

       भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उन्नत्ति प्रोजेक्ट के तहत मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में जनपद स्तरीय अधिकारी लाभार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे।
       उक्त आशय की जानकारी देते हुए आरसेटी के निदेशक केएस रावत ने अवगत कराया कि विकास खंड अगस्तयमुनि द्वारा भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान को उपलब्ध सूची के अनुसार मनरेगा में 100 दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले लाभार्थियों हेतु 6 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 13 फरवरी से 18 फरवरी, 2023 तक ग्राम पंचायत क्यूंजा के पंचायत भवन में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में लाभार्थियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply