लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 27 जून, 2023
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण को बढावा देने के उद्देश्य के साथ परिवार नियोजन दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा शुरू हो गया है। इसके तहत आशा व एएनएम द्वारा 10 जुलाई, 2023 तक परिवार नियोजन के विषयक योग्य दंपत्तियों को चिन्हित कर जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए संवेदीकृत किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एचसीएस मर्तोलिया ने अवगत कराया कि जनसंख्या स्थिरीकरण के तहत मंगलवार को दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा शुरू हो गया है। इसके तहत एएनएम और आशा द्वारा अपने क्षेत्र में भ्रमण कर परिवार नियोजन के लिए योग्य दंपत्तियों का चिन्हीकरण कर सूची निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। बताया कि 10 जुलाई तक चलने वाले दंपति संपर्क पखवाड़े के तहत आशा व एएनएम द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के अस्थाई व स्थाई साधनों के बारे में जागरूक करने का अभियन शुरू कर दिया है। आशा कार्यकत्री द्वारा पखवाड़ा अवधि में अपने क्षेत्र में भ्रमण कर योग्य दंपत्तियों को गर्भ निरोधक सामग्री का वितरण किया जाएगा, इसके अलावा विवाह की सही उम्र, दो बच्चों में 03 वर्ष का अंतर रखने, परिवार नियोजन अभियान में पुरुषों की भागीदारी बढाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसाईं ने अवगत कराया है कि आजादी के अमृत महोत्सव में हम ले ये संकल्प, परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प थीम के साथ इस वर्ष जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा संपन्न होगा, जिसके उपरांत 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर विश्व जनसंख्या पखवाड़े का शुभारंभ किया जाएगा। 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने वाले विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत प्रत्येक ब्लाक में महिला व पुरुष नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला समन्वयक पीसीपीएनडी डा. मनवर सिंह रावत ने बताया कि दंपति संपर्क पखवाड़े के अंतर्गत 345 आशा, 81 एएनएम व 42 सामुदायकि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन के साधनों व परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।