विश्व शांति विकाश के लिए युद्ध नहीं, संवाद और कूटनीति की है आवश्यकता: पीएम नरेंद्र मोदी
कजान/रूस: BRICS Summit ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में किया जा रहा है। ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी मंगलवार को रूस के कजान गणराज्य पहुंचे थे। मंगलवार को पीएम मोदी ने सम्मेलन के मेजबान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय मुलाकात की। साथ ही ईरान के राष्ट्रपति से भी द्विपक्षीय वार्ता की।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में ब्रिक्स के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समूह बैठक में अपने विस्तार पर चर्चा करेगा, साथ ही कार्यकुशलता बनाए रखने की आवश्यकता को भी ध्यान में रखेगा। पुतिन ने कहा कि उनकी इच्छा है कि 30 से भी ज्यादा देश इस समूह का हिस्सा बनें।
भारतीय विदेश मंत्रालय का ट्वीट- समावेशी और बहुपक्षीय दुनिया मजबूत और एकजुट
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान नेताओं की ग्रुप तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि समावेशी और बहुपक्षीय दुनिया के लिए मजबूत और एकजुट। ब्रिक्स के लिए एतिहासिक क्षण। 16वें ब्रिक्स सम्मेलन के लिए ब्रिक्स का विस्तारित परिवार।
बताते चलें कि ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस बार पांच अन्य देश भी इस समूह में आधिकारिक रूप से शामिल हो गए हैं। इन पांच देशों में मिस्त्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं।
भारत ब्रिक्स में नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए तैयार: पीएम नरेंद्र मोदी
रूस के कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्व सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, भारत ब्रिक्स के भागीदार देश के रूप में नए देशों का स्वागत करने के लिए तैयार है। इस संबंध में सभी फैसले सर्वसम्मति से किए जाने चाहिए और इसके संस्थापक सदस्यों की राय होनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा, डब्ल्यूटीओ, यूएनएसी का विस्तार किया जाना चाहिए। आज दुनिया संघर्षों से जूझ रही है। विश्व अनिश्चितता से घिरा हुआ है। दुनिया में विभाजन की बात हो रही है। आतंकवाद जैसी चुनौतियों का सामना है। आतंकवाद पर दोहरे मापदंड को जगह नहीं होनी चाहिए। युद्ध नहीं, संवाद और कूटनीति की आवश्यकता है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्व सत्र में विश्व नेताओं को संबोधित किया। रॉयटर्स के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हम ब्रिक्स का एक नया निवेश मंच बनाने का प्रस्ताव रखते हैं। हमें अर्थव्यवस्था के कम उत्सर्जन मॉडल को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने की आवश्यकता है। वैश्विक दक्षिण के सभी देशों के लिए वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए नया ब्रिक्स वैश्विक निवेश मंच स्थापित किया जाना चाहिए।
पुतिन ने एआई उद्योग में नैतिक मापदंडों को विनियमित करने के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गठबंधन’ स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने ‘ब्रिक्स अनाज विनिमय’ का भी प्रस्ताव रखा, जो उचित मूल्य प्रदान करेगा और बाजार को सट्टेबाजी से बचाएगा।