दिल्ली (लम्बा सफर ब्यूरो): आरबीआई ने शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा, वैश्विक आर्थिक गतिविधि धीमी पड़ रही है। महंगाई में कमी की रफ्तार सुस्त होने से मौद्रिक नीति अधिकारियों के बीच सतर्कता बढ़ रही है। इसमें आगे कहा गया है कि 2024-25 में खुदरा महंगाई 2023-24 के 5.4 फीसदी से घटकर 4.5 फीसदी पर आ सकती है। 2025-26 में यह और कम होकर 4.1 फीसदी पर आ जाएगी। आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा की अगुवाई वाली टीम ने लेख में कहा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में घरेलू खपत तेजी से बढ़ने की राह पर है क्योंकि महंगाई घट रही है।
14 वर्षों में IPO का रिकॉर्ड बनेगा सितंबर में
बुलेटिन में कहा गया है कि सितंबर पिछले 14 वर्षों में मेनबोर्ड व SME दोनों क्षेत्रों में IPO के लिए सबसे व्यस्त महीना होने वाला है। अब तक 28 से अधिक कंपनियां बाजार में प्रवेश कर चुकी हैं। प्राथमिक इक्विटी बाजार में बड़े पैमाने पर ओवरसब्सक्रिप्शन के साथ एसएमई की आईपीओ में रुचि बढ़ी है। SEBI के अध्ययन का हवाला देते हुए लेख में कहा गया है कि निवेशकों को मिले IPO शेयरों में से 54 फीसदी शेयर लिस्टिंग के एक सप्ताह के भीतर बेच दिए गए थे।