RJD की सरकार बनी तो बिहार वासियों को देंगे 200 यूनिट फ्री बिजली: तेजस्वी यादव

समस्तीपुर/बिहार : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया बड़ा एलान, कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम बिहार वासियों को 200 यूनिट बिजली फ्री में देंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता बिजली के महंगे बिल देते देते थक चुकी है। इसलिए हमलोगों ने यह तय किया है कि जनता को 200 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जाएगी ताकि उनको परेशानी का सामना न करना पड़े।

स्मार्ट मीटर में गड़बड़ियों से जनता त्रस्त
समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन भाजपा और एनडीए के दशकों के शासन के बावजूद देश में सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है। बिहार की जनता महंगी बिजली बिल तथा स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों से त्रस्त है। हमारी सरकार आने पर 200 यूनिट फ़्री बिजली दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उसने साफ कह दिया है कि बिहार को वह कोई मदद नहीं कर सकते विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने घोषणा की थी कि अगर महा गठबंधन की सरकार बनती है तो सभी लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी।  वह अपनी पुरानी बात पर अडिग है आगामी विधानसभा चुनाव में अगर बिहार में सरकार बनती है तो वह 200 यूनिट बिजली फ्री में लोगों को उपलब्ध कराएंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
तेजस्वी यादव ने कहा कि हाल के दिनों में सत्ता संरक्षित व संपोषित अपराधियों द्वारा अनेक नेताओं सहित सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की गयी है और तीन सांसदों को ‘धमकी’ मिली है। मुख्यमंत्री अपराध और बदहाल विधि व्यवस्था को लेकर बिल्कुल ही बेखबर और बेफिक्र है। अपराधियों के तांडव पर सरकार और NDA के नेताओं की चुप्पी उनके द्वारा गुंडों/बदमाशों को दिए जा रहे संरक्षण का प्रत्यक्ष प्रमाण है। बिहार की डबल इंजन सरकार अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए आख़िर और कितनी नरबलि लेती रहेगी?

Leave a Reply