पालतू श्वानों का मुफ्त टीकाकरण एवं कीड़े की दवा देकर विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाया गया

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान, मथुरा के कोठारी पशु चिकित्सालय पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार मदान के निर्देशन तथा अधिष्ठाता पशु चिकित्सा संकाय प्रो. विकास पाठक की अध्यक्षता में 65 पालतू कुत्तों को रेबीज का मुफ्त टीकाकरण करके, उन्हें कीड़े की दवा वितरित की गई। अपने उद्बोधन में प्रो. मदान ने बताया कि इस वर्ष का विश्व पशु चिकित्सा दिवस “पशु स्वास्थ्य एक टीम के साथ ” विषय के अंतर्गत मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का विश्व पशु चिकित्सा दिवस, पशु चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्व योगदान देने वाले पशु चिकित्सकों, पशु चिकित्सा नर्सों, टेक्नीशियनों एवं अन्य पशु चिकित्सा पेशेवरो को सम्मानित करने का है ।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. विकास पाठक ने बताया कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस का विषय यह याद दिलाता है कि पशु स्वास्थ्य केवल एक व्यक्ति के द्वारा नहीं बल्कि पशु चिकित्सकों, पशु चिकित्सा नर्सों, तकनीशियनों तथा अन्य पशु चिकित्सा व्यवसायियों के सहयोग से सुनिश्चित होता है। विश्व पशु चिकित्सा दिवस के विषय का उद्देश पशु स्वास्थ के महत्त्व के बारे में लोगों की जागरुकता बढ़ाना, पशु चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत पेशेवरों का सम्मान करना और पशु स्वास्थ देखभाल को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सा ना केवल पशु के स्वास्थ को बेहतर बनाने में मदद करती है बल्कि मनुष्यों के स्वास्थ्य सुरक्षा में भी योगदान करती है । पशु चिकित्सा के विभिन्न क्षेत्र हैं जिसने पशुओं का रख-रखाव, पोषण, उत्पादन, बिमारियों का निदान तथा उपचार प्रमुख है।

अतः पशु स्वास्थ्य के लिए हम सब एक टीम की तरह कार्य करें, जिससे पशु स्वास्थ को बेहतर बनाकर, उनसे अच्छी उत्पादकता तथा पशु कल्याण को सुनिश्चित कर सके। विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. देश दीपक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय “सहयोगात्मक पशु देखभाल: एक टीम आधारित दृष्टिकोण” रखा गया था ।

इस प्रतियोगिता में देश के 14 राज्यों के कुल 360 पशु चिकित्सा विज्ञान के छात्रों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के यदुवेंद्र सिंह परिहार तथा भारतीय पशु चिकित्सा संस्थान बरेली के सप्त ऋषि लाहिरी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का आयोजन कोठारी पशु चिकित्सालय के अध्यक्ष प्रो. राम सागर द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता परास्नातक, प्रो. अर्चना पाठक, प्रो. संजय पुरोहित, प्रो. विजय पांडे, प्रो अरविंद त्रिपाठी, प्रो. अनुज कुमार, प्रो. अमित सिंह सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक, अधिकारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply