कांग्रेस के ‘घर-घर गारंटी’ अभियान का हुआ शुभारंभ।
दिल्ली (लम्बा सफर ब्यूरो): कांग्रेस ने बुधवार को ‘घर-घर गारंटी’ अभियान का शुभारंभ किया। जिसका मकसद देशभर में आठ करोड़ परिवारों तक पहुंचना है। इस दौरान पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मोदी की गारंटी’ की बात करते हैं, लेकिन यह (गारंटी) असफल है और लोगों तक नहीं पहुंचती है।
जनता के लिए काम करती रहेगी कांग्रेस: खड़गे
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह गौर करना जरूरी है कि घर-घर गारंटी की शुरुआत ऐसी जगह से की जा रही है, जहां से कांग्रेस ने 1978 में पहली बार हाथ के चुनाव चिह्न का इस्तेमाल किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस बार कांग्रेस का प्रचार टैगलाइन (हाथ बदलेगा हालात) भी उसके चुनाव चिह्न के आसपास केंद्रित है।
खड़गे ने कहा, हमारी सरकार ने हमेशा लोगों के लिए काम किया है और हमेशा करती रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी गारंटी की बात करते हैं, लेकिन उनकी गारंटी असफल है और लोगों तक नहीं पहुंचती है।