लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग, 07 अगस्त, 2023
श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो इसके लिए जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार ने जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं सुलभ इंटरनेशनल को उनसे संबंधित क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी एवं असुविधा न हो।
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत केदारनाथ चंद्रशेखर चैधरी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज केदारनाथ धाम में सरस्वती एवं मंदाकिनी नदी किनारे तथा केदारनाथ धाम में नालियों की सफाई की गई। इस दौरान करीब 60 किलोग्राम प्लास्टिक व कूड़े कचरे को एकत्रित करते हुए उसका निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।