लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग, 18 अप्रैल, 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जनपद रुद्रप्रयाग के संबंध में महत्वपूर्ण आंकड़े निम्नवत् हैं-
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोकतंत्र के महापर्व के लिए 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक जनपद की कुल 362 मतदेय स्थलों पर मतदान संपन्न कराया जाएगा।
निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए जिले को 5 जोन एवं 50 सेक्टरों में बांटा गया है।
02-गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जनपद के अंतर्गत 02 विधान सभा हैं जिसमें 07-केदारनाथ एवं 08-रुद्रप्रयाग शामिल हैं।
07-केदारनाथ में 173 पोलिंग बूथ हैं तथा विधान सभा केदारनाथ में कुल 90839 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाता 45962 हैं तथा पुरुष मतदाता 44877 हैं।
08-रुद्रप्रयाग में 189 पोलिंग बूथ हैं तथा विधान सभा रुद्रप्रयाग में कुल 104784 मतदाता हैं जिसमें महिला मतदाता 52411 तथा पुरुष मतदाता 52373 हैं।
18 से 19 वर्ष वाले 5295 युवा मतदाता हैं जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जनपद में 7 माॅडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय तोषी तथा राजकीय इंटर काॅलेज रामाश्रम जखोली में यूथ पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन भीरी तथा राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में दिव्यांग पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि एवं श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय इंटर काॅलेज में महिला पोलिंग बूथ बनाया गया है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौंडार में यूनिक पोलिंग बूथ तैयार किया गया है।
निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए रिजर्व सहित 399 पीठासीन अधिकारी तैनात किए गए हैं तथा रिजर्व सहित 1197 मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय तैनात किए गए हैं।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए पुलिस के 312 कार्मिक जनपद के लगाए गए हैं। वन विभाग के 29, पीआरडी के 280, होमगार्ड के 110, गैर प्रांत दिल्ली के 500 होमगार्ड, उत्तराखंड पीएसी की एक कंपनी, केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी निर्वाचन ड्यटी में तैनात किए गए हैं।