गढ़वाल वीरों की भूमि – यहां की माटी तिलक के समान: अनिल बलूनी
रूद्रप्रयाग/उत्तराखंड (लम्बा सफर ब्यूरो): आज पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने तल्ला नागपुर व क्यूंजा घाटी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क कर जनता जनार्दन का आशीर्वाद मांगा तथा उनके आगमन पर केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत एवं भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया ! इस से पहले उन्होने ने रुद्रप्रयाग भाजपा कार्यालय में रूद्रप्रयाग विधानसभा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में प्रतिभाग किया! इस दौरान जगदीश नेगी, कुशल कुमार सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की!
भाजपा कार्यालय रुद्रप्रयाग में रूद्रप्रयाग विधानसभा भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल वीरों की भूमि रही है इसलिए यहाँ के पग – पग की माटी तिलक के समान है!
उन्होंने कहा कि गढ़वाल की माटी मैं तीलू रोतेली, माधो सिंह भंडारी व देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित कई महान विभूतियों की जन्म व कर्म स्थली रही है! उन्होंने महिलाओं का आवाहन करते हुए कहा कि आज महिलायें देश के सर्वोच्च पदो पर आसीन होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन निस्वार्थ व समर्पण भावना से कर रही हैं!
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है तथा आने वाले दो वर्षों में ऋर्षिकेश से कर्णप्रयाग का रेलवे सफर का सपना साकार हो जायेगा! वर्ष 2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस आस्था, निष्ठा व समर्पण के साथ केदारपुरी को सवारने का काम किया है वह अदभुत व अद्वितीय है। आज बढ़ता हुआ पर्यटन इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है ।
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशन में देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया! उन्होंने कहा कि सभी को क्षेत्र के विकास के लिए आगे आना होगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है ।
इस दौरान रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि आज सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चल रही है। राज्य में 65 हजार ऐसे स्वयं सहायता समूह है । जिस से लगभग 5 लाख महिलाएं जुड़कर आत्मनिर्भर बनी है। केन्द्र सरकार के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लखपति दीदी , ड्रोन दीदी जैसी कई योजनायें संचालित की है ! इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर पंवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भण्डारी सहित कई वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया । जबकि संचालन रूद्रप्रयाग विधानसभा प्रभारी शकुन्तला जगवाण ने किया!
महिला सम्मेलन के बाद पौड़ी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने सतेराखाला, मयकोटी, दुर्गाधार, चोपता, खडपतियाखाल, घिमतोली, कनकचौरी, मोहनखाल व चन्द्रनगर में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके आगमन पर क्षेत्रीय जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ो व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया!
इस मौके पर बद्री केदार मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, लोक सभा प्रभारी पुष्कर काला, जिला प्रभारी ऋर्षि कड़वाल, लोकसभा संयोजक विजय कपरवाण,केदारनाथ विधानसभा प्रभारी वाचस्पति सेमवाल, राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भटट्, लोकसभा प्रबंधन समिति संयोजक कुलदीप रावत,पूर्व राज्यमंत्री अशोक खत्री, बीना बिष्ट ,शिव प्रसाद मंमगाई, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य दिनेश उनियाल, बिक्रम कण्डारी, संजय दरमोडा़, नगर मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, जिला पंचायत सदस्य शीला रावत,जिला महामंत्री भारत भूषण भटट्, सतेरखाल चोपता मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट,अगस्तमुनि ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय कोठियाल, लोकसभा रैली परमुख भूपेंद्र भण्डारी, जिला मंत्री गम्भीर बिष्ट, किला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, बुद्धि बल्लभ थपलियाल,चोपता मण्डल अध्यक्ष त्रिलोचन भटट्, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, अनूप सेमवाल,महामंत्री अर्जुन नेगी , विक्रम पेलडा,लक्ष्मण बर्त्वाल,दुर्गा करासी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे!