लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 10 फरवरी, 2023
जिले में शिक्षा के साथ ही नवाचार एवं रचनात्मकता के क्षेत्र में अग्रसर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सपना धन अभाव के कारण अपूर्ण न रहे तथा उनके सपनों को पूर्ण करने की दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा लगातार प्रयास करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसके लिए जिलाधिकारी ने जनपद निवासी शुभम काला को ड्रोन कैमरा बनाने पर 50 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य है कि 24, 25 अक्टूबर, 2022 को शिक्षा विभाग की ओर से हल्द्वानी में विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कक्षा 12 के जीजीआईसी के छात्र शुभम काला ने भी विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया तथा ड्रोन कैमरा बनाते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र व सम्मानित करने के लिए जिला कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शुभम काला ने अपने ड्रोन कैमरे का प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वह ड्रोन कैमरे का माॅडल विकसित करना चाहते हैं जिसमें लगभग 2 लाख रुपए की धनराशि व्यय होने का अनुमान है।
जिलाधिकारी द्वारा शुभम काला के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूर्ण करने के लिए जनपद में रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य कर रही मेघा कंपनी के सहयोग से 50 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक शुभम काला को उपलब्ध कराया गया।
50 हजार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए शुभम काला ने जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।