लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 19 मार्च, 2023
श्री केदारनाथ धाम वर्ष-2023 की यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने एवं आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित निरंतर प्रयासरत हैं जिसके लिए जिलाधिकारी ने सुगम एवं सुव्यवस्थित यात्रा संचालित हो इसके लिए रुद्रप्रयाग से लेकर केदारनाथ के व्यापारियो एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के साथ यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में लोनिवि विश्राम गृह गुप्तकाशी में बैठक आयोजित करते हुए सभी के सुझाव एवं समस्याओं को सुना।
बैठक में व्यापार संघ एवं होटल व्यवसायियों के अध्यक्षों द्वारा यात्रा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपेक्षा की है, जिसमें उन्होंने अपेक्षा की है कि यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रहें जिसमें मुख्यतः पानी की समस्या एवं उचित पार्किंग व्यवस्था व उचित यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, लो वोल्टेज विद्युत की व्यवस्था को दुरस्त करने, विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट लगाने की व्यवस्था, नालियों की निकासी के लिए उचित सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, सोनप्रयाग में व्यापारियों के लिए पार्किंग में निःशुल्क व्यवस्था एवं गौरीकुंड तक व्यापारियों एवं यात्रियों के आने-जाने की उचित व्यवस्था, पुलिस द्वारा उचित व्यवहार किए जाने के लिए उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के संबंध में, केदारनाथ पैदल मार्ग में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, केदारनाथ धाम के व्यापारियों द्वारा केदारनाथ में खाद्य सामग्री एवं अन्य दुकानों का सामान पहुंचाने के लिए अलग से एक हजार घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था तथा केदारनाथ धाम में यात्रियों के जूते-चप्पलों की व्यवस्था के लिए व्यापार मंडल को देने आदि व्यवस्थाओं को करने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में स्थानीय लोगों को ही छप्पर-टैंट लगाने की पहले प्राथमिकता दी जाए। इसके साथ ही होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा गुप्तकाशी में सभी होटलों के रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा तथा फूड लाईसेंस निर्गत कराने के लिए खाद्य विभाग द्वारा कैम्प लगाने का अनुरोध किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी व्यापार मंडल एवं होटल एसोसिएशन एवं प्रतिनिधियों से कहा कि केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित एवं सुगम यात्रा संचालित करने के लिए सभी का सहयोग नितांत आवश्यक है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि उनके स्तर से जो भी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए की जा रही हैं वो सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें। उन्होंने सभी व्यापारियों से यह भी अपेक्षा की है कि सभी होटल व्यवसायी एवं व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों एवं होटल, ढाबों, रेस्टोरेंटों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से लगाएं ताकि किसी भी प्रकार से किसी भी यात्री से किसी व्यक्ति द्वारा ओवर रेटिंग न की जा सके। उन्होंने यात्रा मार्ग में यात्रा को सुव्यस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने को कहा तथा सभी दुकानों में डस्टबिन रखने को भी कहा गया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर समय सभी सहयोग के लिए तत्पर है। उनके द्वारा जो भी सुझाव एवं समस्याएं बताई गई हैं उनके लिए संबंधित विभागों द्वारा उन समस्याओं पर शीर्ष प्राथमिकता से दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया जाएगा तथा सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद की जाएंगी।
बैठक में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी, अध्यक्ष व्यापार मंडल केदारनाथ चंडी प्रसाद तिवारी, गौरीकुंड राम गोस्वामी, सोनप्रयाग अंकित गैरोला, सीतापुर अशोक उनियाल, गुप्तकाशी मदन रावत, ऊखीमठ राजीव भट्ट, चोपता भूपेंद्र मैठाणी, अगस्त्यमुनि त्रिभुवन सिंह, रुद्रप्रयाग अंकुर खन्ना, होटल एसोसिएशन से अमित मैंखंडी, प्रमोद नौटियाल, राजेंद्र सिंह नेगी, अंकित राणा सहित अन्य प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।