गल्जवाड़ी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना के लिए आई जांच टीम


लम्बा सफर देहरादून। गौरतलब है कि गल्जवाड़ी ग्राम सभा में जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वन को लेकर तरह-तरह के आरोप ग्राम प्रधान और पेयजल निगम के अधिकारियों पर लगते रहे। आरोपों की सत्यता की जांच के लिए 06 अप्रैल 2023 को जांच टीम गल्जवाड़ी ग्राम सभा आई और शिकायतकर्ता व ग्रामवासियों के समक्ष आरोपों की सच्चाई जानने की कोशिश की गई। जहां पर देखने में आया कि ‘‘जल जीवन मिशन’’ में बनी समिति में ग्राम सभा का प्रतिनिधित्व नहीं है। यही नहीं जल जीवन मिशन के अन्तर्गत नलों के लिए आई टोटिंयां भी कहीं नहीं लगी। इसके अलावा ये भी सामने आया कि एक ही व्यक्ति दो-दो वेतन उठा रहा है। साथ ही एक और विसंगति देखने को मिली कि पानी का बिल इकठ्ठा करने के नाम पर तीन-तीन लोगों को वेतन दिया जा रहा है। जबकि ये कार्य एक ही व्यक्ति कर सकता है। उदाहरण के तौर पर पूनम अधिकारी जो कि आंगनवाड़ी में कार्यरत है वो जल जीवन मिशन में भी 7,000/- वेतन उठा रही है। यही नहीं वार्ड मेम्बर बिमला क्षेत्री, राजू थापा भी वेतन भोगी कर्मचारी दिखाये गये हैं।
भागीदारी योजना को ग्राम प्रधान द्वारा घर की योजना बना दिया गया है। ये तो वक्त ही बतायेगा कि जांच अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं। जांच का निर्णय कुछ भी हो किंतु ये तो तय है कि कहीं ना कहीं कुछ तो गड़बड़ है, नही ंतो जांच का नाम सामने आते ही समिति में से कोषाध्यक्ष/सचिव क्यों अपना इस्तीफा देकर भाग खड़े हुए।

Leave a Reply