लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 16 अप्रैल, 2023
श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में किसी भी प्रकार से नशीले पदार्थ एवं अवैध शराब की बिक्री न हो इस पर कड़ी निगरानी रखते हुए निरंतर चेकिंग करने के निर्देश जिलाधिकारी मयूर दिक्षित द्वारा उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को दिए गए है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा कि वे श्री केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को लेकर केदारनाथ धाम गए थे तथा वापस लौटते समय रात्रि करीब 11ः30 बजे स्थान फाटा से आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाली वाहन संख्या न्ज्ञ13ज्।1477 की चेकिंग तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा एवं राजस्व उपनिरीक्षक गुप्तकाशी एवं उनके द्वारा उक्त वाहन की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतले बरामद की गई एवं मौके पर फर्द तैयार की गई तथा वाहन एवं शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द की गई।