लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 01 मई, 2023
श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे।
सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में आज नगर पंचायत केदारनाथ, सुलभ संस्था एवं व्यापार संस्था के सहयोग से विशेष साफ सफाई एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर एक बैठक बेसकैंप के व्यापारियों तथा टेंट संचालकों के साथ की गई जिसमें बेसकैंप व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप रावत, नगर पंचायत केदारनाथ से मुकेश ने प्रतिभाग किया जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, साफ सफाई , उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम 2016 की जानकारी सभी व्यापारियों को दी गई। सब सहमत से निर्णय लिया गया कि सभी होटल एवं टेंट संचालक गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करेंगे ।
बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप रावत, नगर पंचायत से मुकेश एवं सुलभ संस्था से आदित्य, नवीन रावत, चंद्र प्रकाश, दीपक सिंह, राजकिशोर बिष्ट, अमित चैहान, नरेंद्र कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।