‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ की बैठक जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में आयोजित

लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग, 11 जुलाई 2023

      ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ की बैठक मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी सभागार में आयोजित की गई। योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु किया जाना है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने न्याय पंचायत, विकास खंड व जिला स्तर पर खिलाड़ियों के चयन हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
       बैठक में जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेम सिंह नेगी ने मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया है कि ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ अलग-अलग आयु वर्ग में जनपद के उदीयमान खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि न्याय पंचायत व नगर पंचायत स्तर पर 18 जुलाई, 2023 को खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद विकास खंड स्तरीय खिलाडियों का चयन 22 जुलाई नगर पालिका स्तर पर 24 जुलाई तथा जिला स्तर पर 28 जुलाई, 2023 को किया जाएगा। बताया कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर हर विद्यालय से 2-2 बालक व बालिकाओं का चयन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा जिनके द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा। इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा विभाग को समस्त विद्यालयों से आवश्यक समन्वय करने के निर्देश दिए। जिला क्रीड़ा समन्वयक ने बताया कि प्रत्येक विकास खंड से 60 बालक व 60 बालिकाओं द्वारा  प्रतिभाग किया जाएगा। इस तरह तीनों विकास खंडों से 180 बालक व 180 बालिकाओं द्वारा जिला स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा इसी तरह नगर पालिका से हर आयु वर्ग में 5-5 बालक व बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे इस प्रकार नगर पालिका से 30 बालक व 30 बालिका तथा कुल 60 बालक/बालिका प्रतिभाग करेंगे। इस प्रकार कुल 210 बालक व 210 बालिका तथा कुल 420 बालक व बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे, जिनमें 150-150 बालक-बालिकाओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा। उन्होंने न्याय पंचायत, नगर पंचायत, नगर नालिका एवं जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ हेतु आवेदन पत्र के साथ अपना आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
       बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, खंड विकास अधिकारी जखोली दिनेश मैठाणी, जिला युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह भंडारी, डाॅ. आशुतोष, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी राधिका सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply