लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग, 14 जुलाई 2023
जनपद में समस्त विकास खंडों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक अपशिष्ट व कूड़े का उचित निस्तारण हेतु कूड़ा वाहन से विकास खंड स्तर पर निर्मित काॅम्पेक्टर तक पहुंचाने हेतु रूट चार्ट तैयार किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत ने अवगत कराया है कि मा. उच्च न्यायालय उत्तराखंड नैनीताल द्वारा पारित आदेश के क्रम में ग्राम पंचायतों से प्लास्टिक अपशिष्ट को उठाकर कूड़ा वाहन से काॅम्पेक्टर तक पहुंचाने हेतु रूट चार्ट तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास खंड द्वारा उपलब्ध कराए गए रूट चार्ट के अनुसार माह जुलाई, 2023 के प्रथम सप्ताह से चलाए जा रहे कूड़ा वाहनों में ग्राम पंचायतों में एकत्रित प्लास्टिक अपशिष्ट कूड़े को वाहन में डालने के लिए ग्राम पंचायतें उत्तरदायी रहेंगी तथा कूड़े वाहन में एकत्रित कूड़े से संबंधित पंजिका ग्राम पंचायतों में सुरक्षित रखी जाएगी। जिसमें कूड़े की मात्रा व फोटोग्राफ आदि का विवरण होगा।
उन्होंने अवगत कराया है कि खंड विकास अधिकारी ऊखीमठ द्वारा विकास खंड ऊखीमठ के अंतर्गत सप्ताहवार रूट चार्ट तैयार किया गया है जिसमें सोमवार को 22 ग्राम पंचायतें चयनित की गई हैं जिसमें गुप्तकाशी, भैतसेम, बडासू, त्यूडी, खुमेरा, शेरसी आदि तथा मंगलवार को 8 ग्राम पंचायतों से जिसमें देवलीभणिग्राम, लमगौंडी, फलीफसातल, ल्वारा, अंद्रवाणी आदि बुधवार को 12 ग्राम पंचायतें जिसमें बेडूला, स्यासू, कुणजेठी, कविल्ठा आदि, वृहस्पतिवार को 17 ग्राम पंचायतें जिसमें उथिंड, हुड्डू, फाफंज, पैलिंग, उषाड़ा आदि तथा शुक्रवार को 10 ग्राम पंचायतों जिसमें जग्गीबग्वान, गिरिया, राउलैंक, मनसूना आदि ग्राम पंचायतों से कूड़ा एकत्रीकरण किया जाता है सोनप्रयाग व मनसूना में स्थापित काॅम्पेक्टर मशीन में निस्तारण हेतु भेजा जाएगा।
विकास खंड जखोली के अंतर्गत सोमवार को 23 ग्राम पंचायतों जिसमें लुठियाग, बुढना, पालाकुराली, उच्छना आदि मंगलवार को 22 ग्राम पंचायतों जिसमें बधाणी, गैठाणा, धारकुड़ी, सन, कोट आदि बुधवार को 16 ग्राम पंचायतों जिसमें लौंगा, भणगा, तुनेटा, बैनोली आदि गुरुवार को 21 ग्राम पंचायतों जिसमें खौड, भुनालगांव, डांगी, मथ्यागांव आदि तथा शुक्रवार 13 ग्राम पंचायतों से जिसमें बांसी, चैंडा सिंराई, भ्यूंता, सतनी आदि व शनिवार को 13 ग्राम पंचायतों जिसमें सकलाना, उदियाणगांव, सिलगांव, डोबा, जाखाल आदि ग्राम पंचायतों से कूड़ा संग्रहण कर मयाली, तिलवाड़ा व अगस्त्यमुनि के काॅम्पेक्टर मशीनों में डाला जाता है।
विकास खंड अगस्त्यमुनि के अंतर्गत सोमवार को कुल 30 ग्राम पंचायतों जिसमंे कंडारा, भणज, भीरी, किणजाणी, क्यूंजा, मचकंडी आदि से कूड़ा संग्रहण किया जाता है। मंगलवार को 21 ग्राम पंचायतों जिसमें सिल्लाबामणगांव, सिनघाटा, फलई, भटवाड़ी सुनार, नैनी पौंडार आदि बुधवार को 27 ग्राम पंचायत जिसमें कुमोली, कोलू भन्नू, मणिगुह, कुंडा दानकोट, कर्णधार, आगर आदि वृहस्पतिवार को 39 ग्राम पंचायतों जिसमें सन, चमस्वाड़ा, जोंदला, थपलगांव, दरम्वाड़ी, धारकोट आदि शुक्रवार को 22 ग्राम पंचायतों जिसमें खांकरा, धारकोट (बरसूड़ी), नरकोटा, बंगोली, बणगांव, नवासू आदि तथा शनिवार को 20 ग्राम पंचायतों से जिसमें बर्सू, कोट थापली, तूना, दयूली, नगरासू आदि से कूड़ा संग्रहण किया जाता है।