विशेष संवाददाता लम्बा सफर, देहरादून। आज प्रातः 11 बजे सूबे के कैबिनट मंत्री गणेश जोशी ने ग्राम सभा गल्जवाड़ी के ग्राम गद्दूवाला में शमशान घाट में वृक्षारोपण कर हरेला दिवस की शुभकामनाएं प्रत्येक देशवासी को दी।
आपको बताते चलें कि गल्जवाड़ी ग्रामसभा अपने आप में एक बड़ी ही अजीब ग्राम सभा है। जो कि लगभग 45 किलोमीटर के दायरे में आती है। हालांकि वोटर 2100 के आस-पास हैं। राजधानी देहरादून से मात्र 10 किलोमीटर दूर आज भी गल्जवा़ड़ी ग्राम सभा अपने विकास के लिए तरस रही हैं । जबकि ग्राम प्रधान लगातार तीसरी योजना में भी प्रधान हैं। किंतु विकास के नाम पर शुन्य……!
खैर कुल मिलाकर मंत्री जी से शमशान घाट पर वृक्षारोपण कराया गया। तमाम सरकारी अमला वृक्षारोपण में सम्मलित रहा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, वी.डी.ओ. सोनम गुप्ता, डी.पी.ओ मि. अनुज ग्राम विकास अधिकारी मि.अशोक, बी.डी.सी ज्योति ढकाल, भाजपा नेत्री किरण दी एवं विनिता अधिकारी के अलावा प्रेम पंवार, सुनील प्रधान ग्राम पंडित गंगोलवाड़ी, बबलू आदि ने प्रतिभाग किया। तमाम अमले को जमा करने का श्रेय ग्राम प्रधान लीला शर्मा को जाता है।