संवाददाता लम्बा सफर, जोहड़ी/देहरादून/उत्तराखण्ड। देहरादून जिले के जोहड़ी ग्राम में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा दीपावली मेले का तीन दिवसीय सफल आयोजन किया जा रहा है। ये सैनिक मेला 04 नवम्बर से प्रारम्भ होकर आज दिनांक 06 नवम्बर 2023 को समापन की ओर है।
सैनिक मेले के संयोजक रिटा. कैप्टन गुरंग ने बताया कि ये सैनिक मेला 2006 में प्रारम्भ किया गया था। इस मेले का उद्देश्य समाज में जागरूकता, पूर्व सैनिकों का आपस में मिलना और इस अवसर पर अपनी यादें ताजा करने का सफल प्रयास। और हम इसमें सफल भी हुए हैं। इस मेले के कारण हम सभी लोगों का आपस में परिवार सहित मिलना-जुलना हो जाता है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन जिसमें नेपाली एवं गढ़वाली गीतों के साथ-साथ हिन्दी गानों पर भी युवा-युवतियों के साथ बुजुर्ग भी थिरकते देखे गये।
सैनिक मेले में तरह-तरह के नेपाली व्यंजन के साथ-साथ, फास्ट फूड के भी स्टाल लगे हुए थे।
सैनिक मेले के आयोजक मंडल में भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुखदेव गुरंग, पदम जंग गुरंग, सतेन्द्र गुरंग, अशोक थापा, सुरजीत मनवाल, इन्द्र प्रसाद रतूड़, पूर्ण कुमार आले, जितेन्द्र गुरंग, सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा नेत्री अनिता शास्त्री एवं भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।