मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने शिलान्यास एवं लोकार्पण के संबंध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए

 लम्बा सफर, रुद्रप्रयाग 16 जनवरी, 2024
     
       माह जनवरी, 2024 के अंतिम सप्ताह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में तैनात किए गए नोडल अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने विकास भवन कक्ष में बैठक आयोजित कर संबंधित अधिकारियों द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं दायित्वों का निर्वहन कुशलता के साथ समय से करने के निर्देश दिए।
       मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का माह जनवरी के अंतिम सप्ताह में जनपद रुद्रप्रयाग का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के संबंध में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी व अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं, कार्यक्रमों उत्पादनों एवं प्रदर्शनी के लिए महाप्रबंधक उद्योग व जिला उद्यान अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूहों को पुरस्कृत किए जाने परियोजना निदेशक एवं परियोजना अधिकारी रीप को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्रों के लाभार्थियों को प्रतिभाग करवाने हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायत व्यवस्था करेंगे। इसी तरह अधिशासी अभियंता लोनिवि रुद्रप्रयाग कार्यक्रम स्थल में पंडाल व मंच की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
        उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व प्रतिभागियों को सूचीबद्ध कर उन्हें कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु नामित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं व तैयारियां समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
        बैठक में परियोजना निदेशक विमल कुमार, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अखिलेश मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, अधिशासी अभियंता सिंचाई खुशवंत सिंह चैहान, परियोजना प्रबंधक रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना) बीके भट्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीण भट्ट, ऊखीमठ सूर्य प्रकाश शाह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply